धूमधाम से मना एडीके जैन अस्पताल का स्थापना दिवस 

खेकड़ा कस्बे के एडीके जैन नेत्र अस्पताल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने ग्रामीण अंचल में विश्व स्तरीय अस्पताल की सराहना की। निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में आम जनता को मिल रहे लाभ को सच्ची जनसेवा बताया।

धूमधाम से मना एडीके जैन अस्पताल का स्थापना दिवस 

धूमधाम से मना एडीके जैन अस्पताल का स्थापना दिवस 
- जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वस्तरीय अस्पताल की सराहना की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एडीके जैन नेत्र अस्पताल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने ग्रामीण अंचल में विश्व स्तरीय अस्पताल की सराहना की। निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में आम जनता को मिल रहे लाभ को सच्ची जनसेवा बताया।
कस्बे के पाठशाला रोड पर स्थित एडीके जैन नेत्र अस्पताल का छठा स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शुभारम्भ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने विश्वस्तरीय नेत्र अस्पताल की प्रशंसा की। निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर से जनता को मिल रहे लाभ और आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जनता को मिल रहे निशुल्क उपचार को सच्ची जनसेवा बताया। कहा कि खेकड़ा से अक्षरधाम एलिवेटिड रोड शुरू होते ही यह अस्पताल दिल्ली से मात्र 20 मिनट की दूरी पर हो जाएगा। इस दौरान देश विदेश में कार्यरत अस्पताल की प्रबंध समिति के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। बेहतर कार्य करने वाले स्टाफ को सम्मानित किया। सहयोगी संस्था ईशपुत्र के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में अस्पताल के मालिक अरूण जैन, सीईओ डा. रूमा गुप्ता, डा. मंजू जैन वर्मा, डा. उमा गुप्ता, डा. शालिनी, जीएम मारूति, संजय शर्मा, डा. मनोज धामा, सोमपाल, अफसाना, पूजा, बेबी आदि शामिल रहे।