गुरूकुल विद्यापीठ में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन
खेकड़ा नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरूकुल विद्यापीठ में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
गुरूकुल विद्यापीठ में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन
- बच्चों को दिए गए पुरूस्कार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरूकुल विद्यापीठ में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरूकुल विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। बच्चों ने भारतीय संस्कृति और देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न इंडोर गेम कराए गए। कार्यक्रम संचालन में प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल के विजेताओं को सम्मानित किया गया।