आईटीआई में अप्रेंटिस मेले में आठ कंपनियों ने किया प्रतिभाग

खेकड़ा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में शुक्रवार को अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आठ नामी कंपनियों ने भाग लिया।

आईटीआई में अप्रेंटिस मेले में आठ कंपनियों ने किया प्रतिभाग

आईटीआई में अप्रेंटिस मेले में आठ कंपनियों ने किया प्रतिभाग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में शुक्रवार को अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आठ नामी कंपनियों ने भाग लिया।
मेले में बड़ी संख्या में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। कंपनियों ने अभ्यर्थियों के कौशल का आकलन कर उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेज खान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी स्थानीय युवाओं की दक्षता की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भागीदारी की इच्छा जताई। इस मेले में आठ प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिससे प्रशिक्षार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।