स्कूल आंगनबाडी में आज खिलाई जाएगी कीडो की दवा

स्कूल आंगनबाडी में आज खिलाई जाएगी कीडो की दवा

स्कूल आंगनबाडी में आज खिलाई जाएगी कीडो की दवा
- प्रतिवर्ष दस अगस्त को मनाया जाता है कृमि मुक्ति दिवस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत डा. तीरथ लाल ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी व प्राइवेट स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों पर कीडों की गोली खिलाई जाएगी। इसमें एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चूरा करके दी जाएगी। इसके अलावा तीन से 19 वर्ष तक के बच्चे एक गोली चबाकर खाएंगे। उन्होने सभी अभिभावकों से बच्चों को गोली खिलाने की अपील की।