गढी कलंजरी में शमशान घाट बनवाने की मांग

गढी कलंजरी में शमशान घाट बनवाने की मांग

गढी कलंजरी में शमशान घाट बनवाने की मांग
- भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
गढी कलजंरी गांव में शमशान घाट बनवाने की मांग को लेकर भाकियू अखंड ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उन्होने तत्काल समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
गढी कलंजरी गांव में शमशान घाट न होने को लेकर ग्रामीणो को खुले में हिड़न नदी किनारे शवो का दाह संस्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। गत सप्ताह बारिश में तिरपाल ढककर शव दहन करते ग्रामीणों को वीडियों भी वायरल हुआ था। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अखण्ड के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कसाना तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होने नायब तहसीलदार मोनिका यादव को ज्ञापन देकर गांव में शमशान घाट बनवाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान कई भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।