तेजस न्यूज़ परिवार की तरफ से धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
तेजस न्यूज;-
देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसके तहत हर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया,तो वहीं दूसरी तरफ गली मोहल्लों में भी भगवान कृष्ण की झांकियां लगाकर जन्माष्टमी का पर्व मनाते हुए भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया गया। इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी तमाम इलाकों में भगवान कृष्ण की झांकी देखने को मिलीं। उधर "तेजस न्यूज़ परिवार"की तरफ से भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रामलीला के प्रसिद्ध डायरेक्टर संदीप और उनके साथियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए भगवान श्री राम की लीला के भी कुछ दृश्य प्रस्तुत किए। इस दौरान भगवान की लीला के दृश्य देखने के लिए हजारों लोगों का जनसलाब उमड़ा।मौके पर पहुंचे बच्चे बूढ़े जवान सभी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम के साथ-साथ की लीला के दृश्य देखकर धर्म लाभ लिया। लीला का मंचन करने वाले सभी कलाकारों ने बड़ी खूबसूरती से भगवान श्री कृष्णा और भगवान श्री राम की लीला के कुछ दृश्य कि इस तरह की प्रस्तुति की। जिन्हें देखकर सभी लोग धन्य हुए। डायरेक्टर संदीप के नेतृत्व में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।