तेजस न्यूज: मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर बैठे शख्स की गोली मारकर की हत्या , पुलिस जांच में जुटी

तेजस न्यूज: मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर बैठे शख्स की गोली मारकर की हत्या , पुलिस जांच में जुटी
तेजेश चौहान, तेजस/चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में रेलवे रोड पर अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। जैसे ही लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो इलाके में भगदड़ मच गई।

आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान गंभीर हालत में दिनेश गोयल नाम के व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस की टीम हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर गोयल टेलीकॉम नाम से एक मोबाइल की शॉप है। जिसके मालिक करीब 45 वर्षीय दिनेश गोयल हैं। दिनेश गोयल रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने मोबाइल शॉप पर बैठे हुए थे। अचानक ही बाइक पर सवार दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे और उन्होंने दिनेश गोयल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो खुद डीसीपी रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे ।उन्होंने बताया कि करीब 9:00 बजे पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से लहूलुहान हालत में दिनेश गोयल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।