गाजियाबाद में फिर से ठक- ठक गैंग हुआ सक्रिय। ज्वेलरी व्यापारी की गाड़ी से फिल्मी अंदाज में ₹45 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाया। पुलिस जांच में जुटी।

तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद में फिर से ठक- ठक गिरोह सक्रिय। ज्वेलरी व्यापारी की गाड़ी से फिल्मी अंदाज में ₹45 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाया। पुलिस जांच में जुटी।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक बार फिर ठक- ठक गिरोह सक्रिया हो गया है। इसकी बानगी इस गिरोह के सदस्यों ने एक बार फिर उस वक्त दी। जब इस गैंग ने मेरठ की एक ज्वेलरी व्यापारी को थाना सिहानी गेट क्षेत्र में अपना निशाना बनाया। मेरठ का एक ज्वेलरी व्यापारी करीब ₹45 लाख की ज्वेलरी घंटाघर चोपला मंदिर स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर ज्वेलरी का सामान दिखाने के लिए पहुंचा और जब वह वापस लौट रहे थे , तो इसी दौरान व्यापारी की गाड़ी के आगे आकर इस गैंग के सदस्यों ने कहा कि आपकी गाड़ी से तेल निकल रहा है। जैसे ही वह देखने के लिए नीचे उतरे तो गैंग के सदस्य गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 45 लाख रुपए की 750 ग्राम ज्वेलरी भरी हुई थी। चंद मिनटों में जब व्यापारी को इसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने बताया कि मेरठ के एक बंगाली जागीर नाम के ज्वेलरी व्यापारी सोने के जेवरात बनाकर गाजियाबाद के व्यापारियों को सप्लाई करने आते हैं। गुरुवार को भी वह करीब 750 ग्राम सोने के जेवरात दिल्ली गेट चौपला होली वाली गली के सामने स्थित राजीव ज्वेलर को दिखाने के लिए आये थे। उन्होंने अपनी गाड़ी थाना सिहानी गेट क्षेत्र के ओपुलेंट मॉल के सामने जीटी रोड पर खड़ी की हुई थी ।जब वह शाम करीब 5:15 बजे अपना सामान लेकर वापस मेरठ जाने के अपनी गाड़ी पर पहुंचे और अपनी गाड़ी में बैठकर चलने लगे तो पीछे से एक शख्स ने व्यापारी से कहा कि आपकी गाड़ी से तेल निकल रहा है। जब वह देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तो उसके दो साथी गाड़ी में रखे ज्वेलरी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने जब अपना बैग गाड़ी से गायब देखा तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए इन चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
राज किशोर गुप्ता का कहना है। कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। निश्चित तौर पर घटना को अंजाम देने वाले ठक- ठक गिरोह के सदस्य हैं और यह अब गाजियाबाद में फिर से सक्रिय हो गए हैं।