इंडियन ओवरसीज बैंक में लगी आग दमकल कर्मियों को सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा

इंडियन ओवरसीज बैंक में लगी आग दमकल कर्मियों को सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र अंतर्गत यशोदा हॉस्पिटल के आस पास अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब वहां स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लोगों ने धुआं निकलता देखा।

उस वक्त बैंक बंद था। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय लोगों की तरफ से दमकल विभाग को दी गई।सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम समय रहते ही मौके पर पहुंच गई और बैंक का ताला तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैंक के मैनेजर के केबिन में यह आग लगी थी।गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम समय रहते ही मौके पर पहुंच गई और आग को बैंक के अन्य हिस्से में फैलने से रोक लिया गया। हालांकि फिर भी इस दौरान बैंक मैनेजर के केबिन में रखे कुछ जरूरी दस्तावेज और अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कौशांबी क्षेत्र में यशोदा अस्पताल के पास इंडियन ओवरसीज बैंक है इस बैंक के मेन गेट से लोगों ने सुबह करीब 9:00 बजे जो निकलता देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई सूचना के आधार पर समय रहते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके कारण बैंक के अन्य हिस्से में आग को फैलने से रोक लिया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर थाना कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत इंडियन ओवरसीज बैंक नियर यशोदा हॉस्पिटल  में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड द्वारा की गई। त्वरित व प्रभावी कार्यवाही से बैंक व समूचे भवन को सुरक्षित बचा लिया गया।