तेजेश चौहान तेजस---
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में अचानक ही उस वक्त भगदड़ मच गई।जब वहां स्थित एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। इस दौरान 7 लोग आग की चपेट में आ गए। जिनमें से एक ही परिवार के 3 लोग बुरी तरह झुलस गए।आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाते हुए सभी झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।आग लगने का कारण अवैध रूप से गैस रिफिल किया जाना माना जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी संगम पार्क में अशोक प्रजापति परचून की दुकान चलाते हैं।सुबह के वक्त वह दुकान पर ही अवैध रूप से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहे थे।इसी दौरान अचानक ही गैस लीक हुई तो आग लग गई और देखते ही देखते परचून की दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।जनरल स्टोर चलाने वाले अशोक प्रजापति उनका बेटा विवेक प्रजापति व बेटी आरती प्रजापति आग की चपेट में आ गए। इतनी ही नहीं इसमें सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर व दुकान पर सामान ले रहे चार अन्य लोगो की भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग में झुलसे सभी सातों झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।लेकिन एक ही परिवार के 3 लोगों की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के संगम विहार स्थित एक परचून की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया।इस दौरान 7 लोग आग की चपेट में आ गए।शुरुआती जांच में आग लगने की वजह गैस रिफलिंग किया जाना माना जा रहा है।उन्होंने बताया कि घायलों को खिचड़ीपुर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है।इनमें से तीन गंभीर लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया है।