चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद
गाजियाबाद में एक बार फिर थाना साहिबाबाद इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले एक मासूम बच्चे को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला बोल दिया और वह बुरी तरह घायल हो गया।गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के चंगुल से मासूम को छुड़ा लिया। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद डीएलएफ कॉलोनी निवासी A-17 अजय गर्ग के निरीक्ष नाम के पुत्र को 9 वर्षीय को पास में रहने बाले A-18 लेंसन टोनी पिटबुल डॉगी ने हमला बोल दिया। गनीमत रही कि समय रहते ही आसपास के लोगों ने कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया और उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। कॉलोनी के A 15 रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि 1:30 के लगभग बच्चे बाहर खेल रहे थे। डॉगी ने आकर बच्चे पर हमला कर दिया।
काफी प्रयास के बाद बच्चे को बचाया गया।जब इसकी शिकायत डॉगी मालिकों करने गए तो उनके बच्चों ने हमारे साथ गाली गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह डॉगी पहले भी बच्चों पर हमला कर चुका है। पुलिस ने डॉगी मालिक को हिरासत में ले लिया है।