भ्रष्टाचार से अथाह संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: भूपेंद्र चौधरी

तेजेश चौहान तेजस
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर मीडिया से रूबरू हुए।इस दौरान मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि हाल में ही स्थानीय निकाय के चुनाव हैं।उसके लिए एक नई रणनीति तय की गई है।
कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपा गया हैऔर दूसरा चुनाव मुरादाबाद और बरेली मंडल का स्नातक निर्वाचन मुरादाबाद क्षेत्र का विधानसभा का चुनाव है। जिसमें मुरादाबाद मंडल के 5 जिले भाग लेंगे। उसकी भी एक कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक वोट बनवाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव दोनों ही चुनाव समय पर होंगे।जहां पर परिसीमन नहीं हुआ है।
वहां का परिसीमन भी जल्द कराया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रदेव जी का जो कार्यकाल अधूरा रह गया था।उसके लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश में पूरी ताकत से काम किया जाएगा।