समीर शर्मा नाम बता कर मंदिर परिसर में घुसा संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार भी हुए बरामद, महामंडलेश्वर ने कहा कि हत्या करने के इरादे से आया था आस मोहम्मद
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इकला गांव में स्थित एक एक मंदिर परिसर में संदिग्ध व्यक्ति घुसा। जिसे सेवादारों ने पकड़ा तो उसके पास हथियार पाए गए और मंदिर में घुसने के वक्त उसने अपना नाम समीर शर्मा बताया। लेकिन पहचान पत्र में उसकी पहचान आस मोहम्मद नाम के रूप में हुई। जिन लोगों ने उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा उनका कहना है। कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह महामंडलेश्वर का पीछा कर रहा था।उधर महामंडलेश्वर प्रबुद्ध आनंद गिरी का कहना है। कि जो संदिग्ध व्यक्ति आया वह उनकी हत्या करना चाहता था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मिला सभी सामान अपने कब्जे में ले लिया है और गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे एसपी देहात में महामंडलेश्वर और मंदिर की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए जाने के निर्देश थाना अध्यक्ष को दिए हैं।
इकला गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में एक व्यक्ति अपना नाम समीर शर्मा बता कर और भगवा कपड़े पहन कर घुस गया। लेकिन वहां के सेवादारों को उस पर शक हुआ तो उससे गहन पूछताछ की गई। उसके पास से जो पहचान पत्र मिला।उसमें उसका नाम आस मोहम्मद पाया गया। जिसके बाद उसके पास मौजूद सभी सामान की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक इंग्लिश पिस्टल ,चाकू, ब्लेड और अन्य सामान भी बरामद हुआ। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की और उसके पास मिला सभी सामान अपने कब्जे में ले लिया।उधर इसकी जानकारी मिलते ही खुद एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से एसपी देहात में मंदिर और मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर की सुरक्षा दिए जाने का भरोसा दिया।उधर मंदिर में आने वाले सभी लोगों की गहन जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर प्रबुद्ध आनंद गिरी महाराज ने बताया कि एक बार उन पर पहले भी हमला हो चुका है और जब से उन्होंने हरिद्वार में आंदोलन किया था।उसके बाद से उनके ऊपर जिहादियों ने करीब एक करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
महामंडलेश्वर का कहना है कि जिहादी उनकी हत्या करना चाहते हैं।इसी साजिश के तहत इस व्यक्ति को मंदिर में भेजा गया है।उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में इस व्यक्ति ने भी यही बताया कि सलीम नाम के व्यक्ति ने उसे भेजा है।फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने मंदिर और उनकी सुरक्षा किए जाने का भरोसा दिया है।
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए उसके पास मिला सभी सामान भी कब्जे में ले लिया गया है और गहन पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे।उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मंदिर में आने वाले सभी लोगों की पहचान के बाद ही मंदिर में प्रवेश कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं थानाध्यक्ष को मंदिर और महामंडलेश्वर की सुरक्षा दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।