घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना नन्दग्राम क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीक नगर में अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब लोगों ने वहां स्थित एक मकान में एक महिला और एक किशोरी के खून से लथपथ शव पड़े होने की खबर मिली।जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में दोनों की हत्या किये जाने का शक उसके पति पर गया। क्योंकि दोनों का पिछले काफी समय से आपस में विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेते हुए गहन पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए दोनों की हत्या किया जाना कबूल कर लिया।
जैसे ही मृतका के घरवालों को उसकी हत्या की जाने की खबर मिली तो उनके होश उड़ गए और वह भी मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई नितिन ने बताया कि उसकी बहन की शादी काफी पहले हुई थी।लेकिन फिलहाल पति-पत्नी का कोई विवाद चल रहा था।एक ही मकान में एक कमरे में नितिन की बहन रेखा पाल और उसकी भांजी ताशु रहते थे।जबकि दूसरे कमरे में उसका जीजा संजय पाल रहता था।दोनों में अक्सर झगड़ा होता था।
इस कारण से रेखा पाल के घर वालों ने भी आना जाना बंद कर रखा था।आज फिर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान संजय पाल ने फावड़े से वार कर अपनी पत्नी रेखा पाल और पुत्री ताशु को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई का कहना है कि जिस तरह का उसके जीजा ने जघन्य अपराध किया है।इसके लिए उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
उधर जैसे ही इस सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ज़ी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी।कि ग्राम सिहानी मोहल्ला सद्दीकनगर क्षेत्र में स्थित एक मकान में एक महिला और एक किशोरी के खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है।
सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इनकी पहचान करीब 36 वर्षीय महिला रेखापाल पत्नी संजय पाल पुत्र खेमचंद और 14 वर्षीय ताशु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों के शव को देख कर शुरुआती जांच में लगता है कि दोनों की हत्या फावड़े से की गई है। फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।