लोनी इलाके में एक घर की छत पर चली गोली ,घर के मालिक ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक शख्स की गोली लगने से हुई मौत पुलिस जांच में जुटी

लोनी इलाके में एक घर की छत पर चली गोली ,घर के मालिक ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक शख्स की गोली लगने से हुई मौत  पुलिस जांच में जुटी
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में एक डकैती की बड़ी वारदात होने से उस वक्त बच गई।जब मकान मालिक के सचेत होने के कारण मकान मालिक ने बदमाशों को छत पर देखा तो लाइसेंसी पिस्टल से बदमाशों पर गोली चला दी। इस दौरान मकान मालिक के द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत हो गई और बाकी बदमाश मौके से भाग खड़े हुए आनन-फानन में इसकी सूचना 112 नंबर के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की पहचान एवं इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र मावी और ऋषि कुमार मावी दोनों भाई थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत ही बराबर - बराबर के मकान में रहते हैं। ऋषि कुमार ने बताया कि अलख सुबह उनके भतीजे ने उन्हें जगाया और बताया कि उनकी छत पर कुछ बदमाश खड़े हुए हैं।

जैसे ही वह अपने भाई योगेंद्र मावी के घर की तरफ दौड़े तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसी दौरान उनके भाई योगेंद्र मावी ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बदमाशों की तरफ गोली चलाई।इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया।

जैसे ही बदमाश को गोली लगी तो उसके अन्य साथी भाग खड़े हुए।उधर आनन-फानन में इसकी सूचना 112 के माध्यम से थाना टीला मोड़ पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे। लेकिन जो बदमाश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। उसकी भी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान एवं इस पूरे मामले की जांच में गहनता से जुटी हुई है।

जैसे ही इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ज़ी को मिली तो वह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची।तब तक बदमाश भाग गए थे।

लेकिन एक शख्स लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। उसे देखा गया तो उसकी भी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि आखिर छत पर आए लोग कौन थे और किस मकसद से आए थे अभी यह कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि योगेंद्र मावी के घर किसी तरह की कोई लूटपाट की घटना नहीं हुई है। इसीलिए कई स्तर से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डॉग स्क्वायड एवं टास्क फोर्स इस पूरे मामले की कई एंगल से गहन जांच में जुटी हुई है।