तो मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों को कटरा तक मिलेगी यह सुविधा ?
गाजियाबाद:-
भाजपा विधायक ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों की सुविधा के लिए शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को कटरा तक संचालित किए जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखा है।जिसमें दिल्ली से जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस का विस्तार कटरा तक या फिर अन्य कोई ट्रेन का नई दिल्ली से वाया गाजियाबाद, मेरठ ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से कटरा तक संचालित किए जाने की मांग की है।
विधायक सुनील शर्मा ने पत्र के साथ-साथ एक वीडियो बाइट भी जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि माता वैष्णो देवी के लिए जाने वाले भक्तों को अभी तक नई दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना ,पठानकोट होते हुए जम्मू तक का सफर करने की सुविधा उपलब्ध हो रही है। लेकिन 2014 के बाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया।जिसके बाद वर्तमान में दर्जनों ट्रेन नई दिल्ली से कटरा संचालित हो रही है। जो वाया पानीपत, अंबाला होते हुए कटरा तक का सफर तय कर रही हैं ।लेकिन इस रूट पर नई दिल्ली से गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर पर कोई भी ट्रेन वर्तमान में कटरा तक संचालित नहीं हो रही हैं। जिससे लाखों भक्तों को बड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।क्योंकि गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर के श्रद्धालु जिन्हें माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना होता है।वह जम्मू से बस या टैक्सी का सहारा लेते हुए कटरा तक का सफर तय करते हैं, या फिर नई दिल्ली से पानीपत रूट पर चलने वाली ट्रेन से कटरा तक सफर तय किया जा सकता है।वर्तमान स्थिति को देखते हुए लाखों भक्तों के पैसे वह समय की बर्बादी हो रही है। इसलिए नई दिल्ली से जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कटरा तक किया जाए या फिर कोई अन्य ट्रेन का नई दिल्ली से वाया गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से कटरा तक संचालित की जाए।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद मेरठ, मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में मां वैष्णो देवी के भक्त माता के दर्शन करने जाते हैं। लेकिन उन्हें पहले जम्मू तक का टिकट लेना पड़ता है।फिर उसके बाद जम्मू से वह भक्त बस या टैक्सी का सहारा लेते हैं। यदि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन या अन्य कोई ट्रेन नई दिल्ली से वाया गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से कटरा तक संचालित की जाए तो लाखों भक्तों को इसका लाभ मिलेगा।