तेजेश चौहान, तेजस
-दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में रह रहे एक परिवार से उनके बच्चे की सलामती को लेकर उनसे फोन पर ₹30 लाख की रंगदारी मांगी गई। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाना लिंक रोड में दी।पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस ने मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बहरहाल तमाम कॉल डिटेल खंगालने के बाद पता चला कि रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि पास में ही एक चाउमीन का ठेला लगाने वाला निकला।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीपी ने बताया कि थाना लिंक रोड इलाके के कड़कड़ मॉडल गांव में रहने में रहने वाले राजेश राघव नाम के एक व्यक्ति ने थाना लिंक रोड में एक तहरीर दी। जिसमें बताया गया कि उनके 12 वर्षीय पुत्र अंशु को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रूपए की रंगदारी फोन के माध्यम से मांगी जा रही है।पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की मदद से रंगदारी मांगने वाले किश्वर कुमार नायक पुत्र नवीना नायक नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पहले से राजेश राघव के मकान में किराए पर रहता था।तथा राजेश राघव के साथ मिलकर काम भी किया था। अब वह ग्राम कड़कड़ मॉडल में ही चाऊमीन बेचने का ठेला लगाता है। लेकिन उसका धंधा ठीक नहीं चल रहा था। उसे जानकारी थी कि राजेश राघव के पास अच्छी खासी रकम है।उसे पैसे की बेहद जरूरत थी। जिसके तहत उसने राजेश राघव से योजनाबद्ध तरीके से 30 लाख रूपए की रंगदारी मांगी। अभियुक्त ने बताया कि जिस नंबर से राजेश राघव को रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया था।वह सिम तोड़ और मोबाइल भी तोड़ दिया था।एसीपी ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।