रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत कल्लू गढ़ी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवकों की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों ही रेलवे ट्रैक पर वीडियो रील बना रहे थे अचानक ही तेज रफ्तार पद्मावत एक्सप्रेस आई और उसकी चपेट में आने से तीनों की ही मौत हो गई
तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक युवती और दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर वीडियो रील बनाना बेहद भारी पड़ गया।जिस वक्त तीनों वीडियो रेल बना रहे थे।अचानक ही तेज रफ्तार रेलगाड़ी आई और तीनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके बाद तीनों की ही मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनकी शिनाख्त में जुट गई।