चंद्रांशु त्यागी
शराब ठेके का ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे ₹90 हज़ार उड़ाए,घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद।
गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी चोर अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। इसकी एक बानगी उस वक्त देखने को मिली। जब चोरों ने थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर स्थित एक शराब ठेके को चोरों ने अपना निशाना बनाया। शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे 90 हज़ार रूपये उड़ा लिये और बढ़िया सोनी से फरार हो गए।
हालांकि चोरों की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर चोर चोरी करते हुए नजर आए। फिलहाल ठेके के मालिक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।