तेजेश चौहान,तेजस
गाजियाबाद
तुर्की में भूकंप के बाद भयानक मंजर है। अभी तक करीब 4000 से भी ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई ऐसी बड़ी इमारत है जिनके मलबे के नीचे तमाम लोगों के दबे होने की आशंका बनी हुई है। अब भारत ने भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए हाथ बढ़ाया है। जिसके लिए भारत से दो एनडीआरएफ की टीम तुर्की जाने के लिए निर्धारित की गई इनमें से आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की 51 सदस्य टीम रवाना हो चुकी है। इस 51 सदस्य की टीम में महिला जवान और चिकित्सक के साथ-साथ 2 श्वान भी शामिल हैं।
गाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ से तुर्की में आये भूकंप के चलते बचाव और राहत कार्य हेतु हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम अडाना एयरपोर्ट टर्की के लिए आज प्रातः लगभग 0300 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना हो गई है। यह टीम तुर्की में पहुंचने के बाद तमाम आधुनिक उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव कार्य करेगी।
6 फरवरी 2023 की सुबह तुर्की में अचानक उस वक्त हाहाकार मच गया।जब वहां करीब 4:15 पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया और कई इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इसका केंद्र गजिया टेप बताया जा रहा है। इस भयानक मंजर को देखकर हर किसी की रूह कांप रही है। क्योंकि इस हादसे में करीब 4,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी तमाम इमारत ऐसी हैं जिनक मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।हालांकि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में भारत के उत्तर प्रदेश जिले के गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन कि 51 सदस्यों की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि तुर्की में आई भूकंप के बाद तबाही का मंजर है। वहां पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारत भी आगे आ रहा है।
जिसके चलते एनडीआरएफ की 2 टीम तुर्की जा रही हैं गाजियाबाद से 51 सदस्यों की एक टीम सुबह 3:00 बजे रवाना हो चुकी है इस टीम में 5 महिला जवान भी शामिल है इसके अलावा टीम के साथ एक चिकित्सक और दोष स्वान का दस्ता भी शामिल है दूसरी टीम कोलकाता से जानी है।उन्होंने बताया कि इस टीम को डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार लीड करेंगे।