निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग पुलिस  बदमाशों की तलाश में जुटी
चंद्रांशु त्यागी 
 
गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक प्रॉपर्टी डीलर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जैसे ही लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो इलाके में भगदड़ मच गई। इस दौरान प्रदीप शर्मा नाम के प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया और 5 विशेष टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार निवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप शर्मा जो कि प्रॉपर्टी डीलर है। वह रोजाना की तरह अपने ऑफिस जा रहे थे।अचानक ही पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान प्रदीप शर्मा के हाथ में गोली लगी और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लेकिन जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।स्थानीय लोगों की तरफ से ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि पुलिस को निवाड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर उनका उपचार जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।उधर हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 विशेष टीम का गठन कर दिया गया है।उम्मीद है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।