डासना जेल में बंदियों में सकारात्मकता की सोच पैदा करने और डिप्रेशन से दूर करने के लिए चलाई जा रही एक्टिविटी अब जल्द ही मालदीव की जेलों में भी देंगी दिखाई
तेजेश चौहान, तेजस
यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) एवं मालदीव देश के कारागार विभाग (MALDIVES CORRECTIONAL SERVICES) की 10 सदस्य की टीम ने स्टडी टूर के दौरान आज उत्तर प्रदेश की डासना जेल के जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए करते हुए भ्रमण किया। इस विशेष टीम के स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए चलाए जा रहे सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था।
जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सदस्य की स्टडी टूर करने वाली इस टीम ने जेल के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।जिसमें रेडियो परवाज, आर्ट गैलरी, दीवारों पर बनी पेंटिंग, अस्पताल वार्ड की व्यवस्था, एक्टिविटी सेंटर में संचालित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज तथा एंब्रॉयडरी, चित्रकारी, हर्बल गुलाल निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा म्यूजिक एवं डांस क्लास के बंधुओं ने उनके समक्ष एक विशेष प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि पूरे भ्रमण के दौरान इस टीम के सदस्यों ने म्यूजिक एवं डांस क्लास की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। टीम के सदस्यों ने डांस एवं म्यूजिक की प्रस्तुति के बारे में बताया कि इस तरह की एक्टिविटी से कारागार में बंद डिप्रेशन के बंदियों को डिप्रेशन से बाहर निकालने और उन्हें सकारात्मक सोच उत्पन्न करने में एक्टिविटी माना जा सकता है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों के लिए सुधारात्मक और सकारात्मकता के लिए चलाए जा रही हर एक्टिविटी की जमकर सराहना की गई। इतना ही नहीं इस 10 सदस्यों की विशेष टीम ने कहा कि जिस तरह से गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों के अंदर सकारात्मकता लाने और डिप्रेशन से निकालने के लिए यह एक्टिविटी की जा रही है।इस तरह की सभी एक्टिविटी को वह अपने देश की कारागार में भी शुरू कराएंगे।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के अलावा जेलर बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एमके तोमर, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ साथ इंडिया विजन फाउंडेशन की डायरेक्टर मोनिका धवन एवं उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।