तेजेश चौहान तेजस----
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाये जाने के मौके पर एक बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि उम्मीद है। जल्द ही सारा कश्मीर हमारा होगा और किसके लिए किसी सर्जिकल स्ट्राइक की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य को याद किया। साथ ही उन्होंने सभी मौजूद लोगों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की गाथा के बारे में बताया और कहा कि सभी भारतीयों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए और उन्हीं की तरह सबसे पहले देश सेवा को ही सर्वोपरि मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना सजाया था। आज भारतीय जनता पार्टी उस सपने को साकार कर रही है और फिलहाल शिक्षा नीति, उद्योग नीति उनके विचारों पर ही आधारित है।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद कश्मीर में बड़ा बदलाव हुआ है और अब आने वाले समय में कश्मीर पर पूरा हक भारत का होगा। उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने के लिए किसी सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता नहीं होगी। अभी तमाम ऐसे बहुत तरीके हैं। जिनके माध्यम से समूचे कश्मीर पर भारत का हक होगा और वह भारत का हिस्सा होगा।