तेजस न्यूज़: थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मिला शव मकान मालिक के लड़कों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप पुलिस जांच में जुटी

तेजस न्यूज़:  थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मिला शव मकान मालिक के लड़कों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप पुलिस जांच में जुटी
तेजेश चौहान तेजस
 
 गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमहंस कॉलोनी में दिन निकलते ही अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब स्थानीय लोगों ने वहां स्थित एक मकान में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना मिली। जैसे ही यह जानकारी लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई। मृतक के परिवार का मकान मालिक के लड़कों और उसके साथियों पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है मकान मालिक के लड़कों पर आरोप है कि देर शाम मृतक का झगड़ा अपने मकान मालिक के लड़कों और उसके साथियों के साथ हुआ था।इस दौरान मकान मालिक के लड़कों उसके साथियों ने मृतक के साथ जमकर मारपीट की थी मृतक को गंभीर चोट आई लेकिन इसकी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी और देर रात उसकी मौत हो गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि थाना लोनी बार्डर क्षेत्रान्तर्गत परमहंस कालोनी मे एक व्यक्ति के अपने घर मे मृत अवस्था मे पडे होने के  सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो यह तथ्य प्रकाश मे आया कि जयप्रकाश व उसके पिता की कल मकान मालिक के लडको व अन्य पडोसियो के साथ मारपीट हुई थी।जिसमे वह घायल हो गया था, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को नही दी गई थी।आज पुलिस द्वारा जयप्रकाश उपरोक्त को सीएचसी भिजवाया गया जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।फोरेंसिंक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है। दोषियो के विरुद्व कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।