रिपोर्ट:---तेजेश चौहान, तेजस
बदमाशों के हौसले खासे बुलंद ,शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए हथियारों के बल पर करीब ₹6 लाख की लूट को दिया अंजाम।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। कि बदमाशों ने दिनदहाड़े थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में स्थित एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया। बदमाश इस दौरान बदमाश दुकान के मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर दुकान में रखे करीब ₹6 लाख की ज्वेलरी व नगदी लेकर आसानी से फरार हो गए। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा भरा हुआ है। यानी गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने के बाद आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

ज्वेलरी शॉप के संचालक ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में उनकी सुहाग ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। ज्वेलरी शॉप पर ज्वैलरी शॉप के मालिक के अलावा उसका बेटा और बेटी और एक ग्राहक भी दुकान में मौजूद था।अचानक ही बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। जिनमें से पहले दो हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शॉप में घुसे और उन्होंने ज्वैलरी शॉप के अंदर बैठे सभी लोगों को गन पॉइट पर ले लिया । जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा हुआ रेकी करता रहा और दूसरे बदमाश ने थैले में ज्वेलरी और नगदी भर ली और जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से फरार हो गए। इस दौरान वह खुद और उनके बच्चों की तरफ से लूट का विरोध भी किया गया। काफी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और आसपास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल ते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि इस तरह की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि ज्वैलरी शॉप के मालिक के द्वारा बताए अनुसार बदमाश करीब ₹6 लाख की ज्वेलरी और नकदी
लेकर फरार हो गए। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।उम्मीद है जल्द ही फुटेज के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।