तेजस न्यूज :- गोविंदपुरम इलाके में हथियार के साथ कुछ लोग दिए दिखाई ,होटल संचालक ने लगाया धमकाने का आरोप ,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल पुलिस जांच में जुटी

तेजस न्यूज :- गोविंदपुरम इलाके में हथियार के साथ कुछ लोग दिए दिखाई ,होटल संचालक ने लगाया धमकाने का आरोप ,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल पुलिस जांच में जुटी

तेजस न्यूज ,संवाददाता

गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी में आश्रम रोड स्थित एक मंदिर में बनी दुकानों का विवाद गहराता जा रहा है। मंदिर के बाहर बनी दुकानों बहार 3  लोग हथियार ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। होटल मालिक का आरोप है कि जो लोग हथियार के साथ दिखाई दे रहे हैं वह बेहद दबंग किस्म के हैं और वह मंदिर के बाहर बनी दुकानों को अपने कब्जे में लेकर दुकानदारों से मनमाना किराया वसूलना चाहते हैं। आरोप है कि उन लोगों ने होटल संचालक को इस बात को लेकर काफी धमकाया भी है।जिसे लेकर होटल संचालक की तरफ से थाना कवि नगर में तहरीर दी गई।

वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों पर होटल संचालक की तरफ से धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है उन लोगों का कहना है। कि वह लोग मंदिर की कमेटी में शामिल है और उनके इलाके में ही यह मंदिर बना हुआ है मंदिर के बाहर बनी दुकानों में काबिज लोग दुकानों का बहुत कम किराया दे रहे हैं अब मंदिर कमेटी की तरफ से इन सभी दुकानों का किराया बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। धमकाने का आरोप बेवजह लगाया जा रहा है।

इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है इसकी मध्यस्था करने के लिए डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर यती नरसिंह आनंद गिरी ने भी मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की  लेकिन दोनों पक्षों का समझौता नहीं हो पाया आखिरकार दूसरे पक्ष की तरफ से भी थाना कवि नगर में तहरीर दी गई। उधर होटल संचालक के साथ अन्य दुकानदार भी होटल संचालक के पक्ष में उतर आए हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि यह पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है दोनों तरफ से ही एक दूसरे के खिलाफ  आए दिन झगड़े की संभावना बनी रहती है और दोनों तरफ से ही थाने में शिकायत मिलती रहती हैं। फिलहाल दोनों तरफ से आई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और उस इलाके में माहौल खराब ना हो इसका ध्यान रखते हुए पुलिस की एक पिकेट लगा दी गई है।