तेजस न्यूज :- एलिवेटेड रोड पर लगे 45 सीसीटीवी कैमरे में से 27 सीसीटीवी कैमरे का तार हुआ चोरी 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

तेजस न्यूज :- एलिवेटेड रोड पर लगे 45 सीसीटीवी कैमरे में से 27 सीसीटीवी कैमरे का तार हुआ चोरी 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
तेजेश चौहान,गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर शरारती तत्वों का हुड़दंग रोकने के उद्देश्य से करीब 11 किलोमीटर के इस रास्ते पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके अलावा चार पीसीआर की तैनाती की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी सीसीटीवी कैमरे शुरू होने से 29 घंटे पहले ही कौशांबी से हज हाउस तक लगे 27 सीसीटीवी कैमरों का तार चोरों ने चोरी कर लिया। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने 10 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।उधर सीसीटीवी कैमरे के तार चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 5 विशेष टीम का गठन भी किया गया है।

शरारती तत्व के हुड़दंग को रोकने के लिए लगाए गए थे 45 सीसीटीवी कैमरे
बताते चलें कि गाजियाबाद में 11 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड पर अक्सर शरारती तत्व हुड़दंग मचाते हुए नजर आए जिनके कारण कई बड़े हादसे भी हुए इस पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से इस बीच 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और चार पीसीआर वैन को भी लगाया गया 15 मार्च को डीसीपी विवेक चंद्र यादव वह निपुण अग्रवाल और उद्यमियों ने वसुंधरा पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया और सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ होने के 29 घंटे बाद ही कौशांबी से हज हाउस तक लगाए गए 27 सीसीटीवी कैमरे का तार 16 मार्च को चोरी कर लिया गया। बाकी कैमरों का तार भी जगह-जगह से जलाया गया।लेकिन उसके बावजूद भी वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इस पूरे मामले को लेकर वसुंधरा चौकी प्रभारी की तरफ से अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
27 सीसीटीवी कैमरे का तार हुआ चोरी
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और चार पीसीआर को भी तैनात किया गया था। लेकिन इन 45 सीसीटीवी कैमरा में से 27 सीसीटीवी कैमरों का तार चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पीसीआर वैन पर तैनात उपनिरीक्षक सूरजभान ,मुख्य आरक्षी अमित, जयपाल, श्रीपाल एवं आरक्षी अशोक, अनिल ,राहुल, अभिजीत बालियान और चालक विजय देवेंद्र समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है और चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।