भूषण प्रशांत अधिवक्ता व सिकंदर खान अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोनीत -जिलाध्यक्ष सुशील आज़ाद ने दोनों पदाधिकारियों को सौंपे मनोनयन पत्र

रिपोर्ट:-यतेन्द्र भारद्वाज
भूषण प्रशांत अधिवक्ता व सिकंदर खान अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोनीत
-जिलाध्यक्ष सुशील आज़ाद ने दोनों पदाधिकारियों को सौंपे मनोनयन पत्र
हापुड़। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद ने नगर के मोहल्ला इंदरगढ़ी निवासी एडवोकेट भूषण प्रशांत को अधिवक्ता मोर्चा व मोहल्ला किला कोना काली मस्जिद निवासी सिकंदर खान को अल्पसंख्यक मोर्चा का जनपद हापुड़ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं जिलाध्यक्ष ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों से पार्टी हित में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा जाहिर की है।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश व प्रदेश की जनता अधिक त्रस्त है। भाजपा सरकार में दिन प्रतिदिन दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, शोषित, वंचितों पर अत्यधिक अत्याचार किए जा रहे है। लेकिन इन वर्गों की मदद देश व प्रदेश में कोई राजनीतिक दल नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी संस्थापक व आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद भाजपा सरकार में इन वर्गों पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने का साहसी कार्य देश व प्रदेश में कर रहे है। जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के संघर्षों को देख देश व प्रदेश के लोग उनमें अपनी आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भीम आर्मी व आसपा शामिल होकर संगठन व पार्टी हित में कार्य कर रहे है।
इस दौरान मेरठ मंडल प्रभारी फ्रंटल एडवोकेट दिनेश कुमार, जिला प्रभारी नरेंद्र द्रविड आदवंशी, जिला उपाध्यक्ष नसीम खान, जिला महासचिव मनोज कर्दम, वरिष्ठ नेता राजा कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र गौतम, जिला कार्यालय प्रभारी मंगत सिंह मौजूद रहे।