आदर्श पब्लिक स्कूल में मना आजादी दिवस

आदर्श पब्लिक स्कूल में मना आजादी दिवस

आदर्श पब्लिक स्कूल में मना आजादी दिवस
खेकडा, तेजस न्यूज रिपोर्टर 
कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया। प्रोग्राम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें सुनो गौर से दुनिया वालो, नन्हा मुन्ना राही हूं,मेरा जूता है जापानी आदि गीतों पर हुए भरपूर तालियां बजी। बच्चे भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस,रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता, चंद्र शेखर आज़ाद का रूप धारण कर विद्यालय आए। प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल शर्मा ने बताया कि शहीदों ने जान की बाजी लगाकर देश को आज़ाद कराया। भारत माता बनी अवनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें सभी स्टॉफ मोनिका, अंजली, राधिका,खुशी, दीपा, नीतू, रेखा, खुशी जैन, सरिता,सारिका, पायल, संजय, सचिन, प्रमोद, बीना,सुरेखा, रुखसार, तबरेज आदि का सहयोग रहा।