अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में ध्रुव प्रताप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हांसिल कर स्कूल व जिले का किया नाम रोशन

अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में ध्रुव प्रताप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल  हांसिल कर स्कूल व जिले का किया नाम रोशन

तेजेश चौहान ,तेजस

विद्या भारती मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित 34 वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में 16 जिलों के 23 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-19 की टीम में गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र ध्रुव प्रताप सिंह पुत्र राजीव चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल हांसिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। इसके अलावा दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर स्थित अंडर-19 बहनों की टीम में भी विद्यालय की स्नेहा और अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर 14 ग्रुप में सूर्यांश और घनश्याम ने बैडमिंटन का डबल टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विपिन राठी एवं शारीरिक शिक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि विद्या भारती द्वारा मेरठ प्रांत की 34 वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 16 जिलों के कुल 23 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया इस दौरान नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छत्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें अंडर-19 की टीम में गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र ध्रुव प्रताप सिंह पुत्र राजीव चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल हांसिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर स्थित अंडर-19 बहनों की टीम में भी विद्यालय की स्नेहा और अदिति ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं अंडर 14 ग्रुप में सूर्यांश और घनश्याम ने बैडमिंटन का डबल टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर 19 में दीपक और आशीष ने भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि सभी मैच लीग विधि पर खेले गए। प्रतियोगिता में रिटायर्ड कर्नल लाखन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और
इस दौरान विद्या भारती के शैक्षिक प्रभारी महेश चंद्र शर्मा ,खेल प्रांत प्रमुख रविंद्र मोहन शर्मा ,आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस बेहतरीन जीत के लिए प्रतियोगिता के आयोजकों और मुख्य अतिथि के अलावा स्कूल प्रबंधन ने भी सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।