स्टेट रोलबॉल प्रतियोगता में लखनऊ के लड़के-लड़कियों ने मचाया धमाल
गाजियाबाद में चल रही स्टेट रोलबाल चैम्पियनशिप सफलता पूर्वक संपन्न हो गई, जिसमे लखनऊ के लड़के और लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब हासिल किया।

तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद स्थित एच आर आई टी में चल रही स्टेट रोलबाल चैम्पियनशिप सफलता पूर्वक संपन्न हो गई, जिसमे लखनऊ के लड़के और लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब हासिल किया।
रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि स्टेट रोलबाल प्रतियोगिता में लखनऊ की अंडर 17 में लडको ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने आगरा को 8-2 से हराया, जिसमे अफजल ने 5 और प्रज्ज्वल ने 3 गोल किये।
फिर फाइनल में भी अफजल के 3 और प्रज्ज्वल 5 गोल के सहारे मुरादाबाद को 8-3 से करारी मात दी। गोलकीपर शुभ ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 17 गर्ल्स में भी लड़कियो ने पहले सेमीफाइनल में आगरा को 9-1 से हराया फिर फाइनल में गाजियाबाद को संगगर्षपूर्ण मुकाबले में 4-2 से हराकर खिताब हांसिल किया। लखनऊ की काव्या बाजपेयी ने 6 और शिवांगी ने कुल 7 गोल अपनी टीम के लिए किए। गोलकीपर नाइसा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई गोल बचाये।
प्रतियोगिता में अंडर 11 गर्ल्स और अंडर 11 बॉयज वर्ग में लखनऊ टीम को फाइनल में हारने के कारण उपविजेता बनने से ही संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ी आद्या, आरुष, सार्थक, हर्ष, इप्शिता, अमाल्या, सारिया, सायरा, मायरा, विख्यात, सक्षम, सारस्वत, प्रतिष्ठा, मंसूल, हुसैन, प्रज्ञा, सुभिका, अर्नव मोहन, माधवेश, ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। डीपीएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के कोच नीरज श्रीवास्तव औऱ सचिव रोलबॉल लखनऊ मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा, खेल के हर क्षेत्र में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया फिर चाहे वो गोलकीपरिंग हो या डिफेन्स या अटैकिंग का मौका हो।
लखनऊ रोलबॉल के आदित्य बाजपेई, प्रकाश मिश्रा, गौरव साहनी, अनुपेंद्र, श्रेयस श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, रश्मि, डॉ अभय, लक्ष्मी, अपर्णा, विकास, डॉ भावेश, ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।