जैन मिलन पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

जैन मिलन पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

जैन मिलन पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण
- शिविर में कराया गया योगा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
फखरपुर गांव में जैन संस्थाओं की स्थानीय शाखा की बैठक में योगा कराया गया। पदाधिकारियों ने पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।
जैन मिलन और जैन एकता मंच की स्थानीय शाखाओं की बैठक रविवार को फखरपुर गांव में मुकेश जैन के आवास पर आयोजित हुई। सर्वप्रथम पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। करीब 70 फलदार और छायादार पौधों का रोपण गांव भर में किया। इसके बाद णमोकार मंत्र का पाठ किया गया। जैन इंटर कालेज के योग शिक्षक नीरज कुमार ने योगाभ्यास कराया। जैन मिलन के प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन ने योग शिक्षक का पटका पहनाकर सम्मान किया। जैन मिलन के समाजसेवी कार्यो का विवरण दिया। कार्यक्रम में जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, जैन एकता मंच के अध्यक्ष नितिन जैन, मंत्री शरद जैन के अलावा ओम प्रकाश जैन, वीरदमन जैन,सुरेंद्र जैन, दीपक जैन, उमेश, राकेश जैन, संदीप, मुकेश, अंशुल, नमन आदि शामिल रहे।