चंद्रांशु त्यागी, गाजियाबाद
गाजियाबाद के साइट-3 मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक जी भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद लोग बाहर निकले और शुरुआती दौर में वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन फायर टैंकर की मदद से घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
साइट 3 मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर बी - 22/14 में जीबी एसोसिएट्स नाम से एक गेट की फैक्ट्री है इस फैक्ट्री में रविवार दिन निकलते ही अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके कारण फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने शुरुआती दौर में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन फैक्ट्री में गत्ता रखा होने के कारण पूरी फैक्ट्री को आगे ने अपनी चपेट में ले लिया और धूं-धूं कर तेज लपट के साथ आग दिखाई देने लगी। जैसे ही इसकी जानकारी अन्य लोगों को मिली तो अफरा तफरी का माहौल हो गया और इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन कोतवाली में करीब 08:37 बजे जी०बी० एसोसिएट्स प्लॉट नम्बर-बी-22/14 साईट-3 मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया गत्ते की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 04 फायर टैंकर तथा 01 फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली से मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर जाकर देखा कि फैक्ट्री से आग की लपटे और काला धुआँ बहुत तेजी से बाहर आ रहा था। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग पर काबू किया।आग को पूरी तरह बुझाया गया। जिसके बाद जे०सी०बी० की सहायता से गत्ते के बड़े बण्डलों को हटाकर उन पर पानी मारकर फैक्ट्री में पड़े गत्ते को ठंडा किया गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने शुरू हुई तो फैक्ट्री में मौजूद लोग बाहर निकल आए। जिसके कारण इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया की फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।