श्री रामचरित रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नौवें दिन राम वनवास, केवट मिलन, वन में भरत मिलाप का हुआ मंचन.

श्री रामचरित रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नौवें दिन राम वनवास, केवट मिलन, वन में भरत मिलाप का हुआ मंचन.

तेजस न्यूज संवादताता 

श्री रामचरित रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नौवें दिन राम वनवास, केवट मिलन, वन में भरत मिलाप का हुआ मंचन.

प्रताप विहार के सेक्टर 11 में  श्री रामचरितमान रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नौवें दिन राम वनवास, केवट मिलन,वन में भरत मिलाप का मंचन हुआ.

नौवें दिन लीला की शुरुआत गणेश भगवान की पूजा और आरती से हुई.आरती में कमेटी के अध्यक्ष जगसेन यादव, महासचिव प्रदीप जादौन, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप, के आलावा कमेटी के संरक्षक मंडल से वरिष्ठ पत्रकार तेजेश  चौहान,

श्रीकांत शर्मा,सुखपाल पहलवान ,अनिल वर्मा साथ - साथ कमेटी की कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष राधेश्याम त्यागी , उपाध्यक्ष राहुल यादव, सचिव दीपांशु यादव, सचिव पुष्पेंद्र गुप्ता,सचिव रतन पटेल, सचिव हेमंत चौहान, सहसचिव दीपक यादव, सहसचिव अजय शर्मा, सहसचिव आशु शर्मा, सहसचिव सचिन शर्मा,

सलाहकार अम्बुज चौहान, सलाहकार नरेश शर्मा ,सहसचिव श्रीकांत गुप्ता, क़ानूनी सलाहकार लोकेश शर्मा, सहमिडिया  प्रभारी अंकित सिंघल, सुरक्षा अधिकारी रितेश यादव, मिडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा, लीला संयोजक विशाल शर्मा,आरती प्रमुख सुभाष राठौर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जे पी सिंह के आलावा

विशेष सहयोगी राजीव चौहान, के आलावा अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे.जबकि हर साल की भांति मंच का संचालन पी के सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिनेश गोयल एम ऐल सी, इनके अलावा क्षेत्र के कई  गणमान्य लोगों का कमेटी की तरफ से  भव्य स्वागत किया गया.बड़ी बात यह हैं

कि नौवें दिन दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा और दर्शकों ने शांति पूर्वक भगवान राम की लीला का रसा स्वादन लिया.विशेष बात यह भी हैं की इस भगवान की रामलीला को देखने वालो में बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग की महिला और बच्चों कई रही. उन्होंने भी राम की लीला का शांति पूर्वक रसास्वादन लिया.