श्री तन सिंह जी का जन्म शताब्दी समारोह

श्री तन सिंह जी का जन्म शताब्दी समारोह
तेजस न्यूज संवाददाता 
श्री तन सिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह में क्षत्रिय समाज के लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

आगामी 28 जनवरी दिन राविवर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में पूज्य श्री तन सिंह जी का जन्म शताब्दी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर प्रदेश से क्षत्रिय  समाज के लोगों से  बड़ी संख्या में एकत्र होने के लिए अपील की जा रही है।

इसी कड़ी में  राजस्थान से भी क्षत्रिय समाज का 6 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद पहुंचा और विजयनगर सैक्टर 11 स्थित 4 स्टार बारात घर में क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 55 के पार्षद संतोष राणा ने की। इस दौरान राजस्थान से आये श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयं सेवक अर्जुन सिंह ने क्षत्रिय समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री तन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला और तन सिंह जी के जन्म शताब्दी में शामिल होने की अपील की।

इनके अलावा इस अवसर पर आयोजक राकेश चौहान (राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ), परवेंद्र सिंह शेखावत (हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक ) वरिष्ठ भाजपा नेत्री ठाकुर शिखा सिंह, नरपाल सिंह (महासचिव मधि क्षेत्र महासभा) व वरिष्ठ पत्रकार तेजेश चौहान तेजस (प्रधान सम्पादक तेजस न्यूज ) ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किए। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 28 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

इस अवसर पर न्यूज 24 के पत्रकार नितिन राजपूत, समाज सेवी प्रदीप जादौन, हेमंत चौहान, अम्बुज चौहान, बब्लू,मनोज सिंह आदि के अलावा क्षत्रिय समाज के अन्य सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।