जैन एकता मंच ने निरंतर जनसेवा का लिया संकल्प
जैन एकता मंच ने निरंतर जनसेवा का लिया संकल्प
- कार्यकर्ताओं ने निष्ठा भाव से जुटे रहने की शपथ ली
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में आयोजित जैन एकता मंच की बैठक में कार्यकर्ताओं ने निरंतर जनसेवा करते रहने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने निष्ठा भाव से जुटे रहने की शपथ ली।
शनिवार को जैन एकता मंच की बैठक णमोकार मंत्र से प्रारम्भ हुई। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन ने गत दो वर्षों में संस्था द्वारा किए गए मुख्य कार्यो की जानकारी दी। जून माह में लगाए जैन संस्कार शिविर की सराहना की। खेकड़ा शाखा को श्रेष्ठ स्थान मिलने पर खुशी जताई। संस्था की ओर से मंदिर का 11 किलोग्राम का पीतल का घंटा, पूजा की पांच स्टील मेज, चार छत के फंखे और 21 हजार नगद राशि दिए जाने पर हर्ष जताया। घोषणा की गई कि रक्षाबंधन पर भगवान महावीर मंदिर में पाठशाला में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। नितिन जैन की अध्यक्षता और शरद जैन के संचालन में हुई बैठक में रीना, राजेश, अंकुर, अंकुश, रमेश, धर्मेंद्र, राहुल, राजेश, दीपक, जिनेश, दीपा, कमलेश, योगिता, शिरोमणि, सरिता, अनुराधा, रेनू, प्रीति, संगीता, रुचि, रेखा आदि जैन परिवार शामिल रहे।