तेजेश चौहान, गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मुरादनगर क्षेत्र में एक यूपी पुलिस के जवान ने अपने हथियार से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण एक लड़की के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला बताया गया है। इतना ही नहीं आत्महत्या करने से पहले उस जवान ने बाकायदा एक वीडियो बनाया। जिसमें सिपाही ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की पूरी जानकारी दी है। पुलिस ने फिलहाल मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
सिपाही ने की आत्महत्या
आत्महत्या करने वाले पुलिस के जवान पम्मी ने अपनी वीडियो में बताया है कि वह खुद जिला बुलंदशहर के गांव अहीर का रहने वाला हूँ। मैं पिछले 2 साल से इतना ज्यादा परेशान हूँ कि मैं अपनी परेशानी किसी को नहीं बता सकता सिपाही ने बताया कि उसके गांव में ही घर के सामने रहने वाली एक लड़की उसके रिलेशन में आई थी और अब वह लगातार उसे पिछले 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले में उसका एक साथी है, जो उसका साथ दे रहा है। उसकी एक सहेली भी है,जो मेरठ रहती है। वह भी उसके साथ इस मामले में शामिल हैं। आरोप है कि वह तीनों लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। अभी तक वह करीब 6 लख रुपए ले भी चुके हैं। पैसा ना देने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। सिपाही ने वीडियो में बताया है कि वह अपनी पत्नी के जेवर बेचकर भी इन्हें दे चुका है।अभी भी लगातार उस पैसे की मांग की जा रही है। अब मजबूर होकर उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। सिपाही ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो बनाया उसमें साफ तौर पर कहा है कि इन लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस वीडियो को बनाने के बाद सिपाही पम्मी ने खुद के ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

ब्लैकमेलिंग से परेशन था सिपाही
डीसीपी देहात विवेक चंद यादव ने बताया कि शाम करीब 08.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा गार्द में तैनात 2018 बैच के एक आरक्षी पम्मी पुत्र प्रवीन के द्वारा स्वंय को सरकारी शस्त्र से गोली मार ली गई है । सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस एवं अधिकारीगण तत्काल मौके पहुँचे । घटना के सम्बन्ध में आरक्षी द्वारा घटना से पूर्व बनाया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें बताया गया है कि इनके गांव की रहने वाली एक महिला जिससे करीब 02 वर्ष पूर्व इनका सम्बन्ध था । उस महिला, उस महिला के पुरुष व एक महिला मित्र के द्वारा इनको झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था व अन्य चीजों को लेकर धमकी दी जा रही थी । इन सभी से आहत होकर आरक्षी द्वारा यह घटना की है । इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।इस प्रकरण में अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।