स्यादवाद जैन एकेडमी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

स्यादवाद जैन एकेडमी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस-

स्यादवाद जैन एकेडमी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बडागांव की स्यादवाद जैन एकेडमी में गुरूवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को भी गिफट दिए गए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्यादवाद जैन एकेडमी बड़ागांव के शिक्षकों को कार्यकरिणी द्वारा सम्मानित किया गया। जिन छात्र छात्राओं ने 15 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लिया था, उन्हें विद्यालय के संयोजक शैलेश जैन ने जीन्स पेण्ट उपहार में दिए। इस दौरान सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद किया गया। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष लिली जैन, कोषाध्यक्ष ,जिनेन्द्र कुमार, प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, प्राचार्या सीमा दुग्गल आदि मौजूद रहे।