प्रधानाचार्य को निलम्बित परिचारक ने दी गर्दन काटने की धमकी
प्रधानाचार्य को निलम्बित परिचारक ने दी गर्दन काटने की धमकी
- भयभीत प्रधानाचार्य ने एसपी बागपत से जानमाल की रक्षा की लगाई गुहार
खेकड़ा
कस्बे के एक कालेज के प्रधानाचार्य को एक निलम्बित परिचारक ने गर्दन काटकर जान से मारने की धमकी दी है। भयभीत प्रधानाचार्या ने एसपी से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।
मामला कस्बे के महामना मालवीय इंटर कालेज का है। इसके प्रधानाचार्य डा. शिवकुमार शर्मा को कालेज के एक निलम्बित परिचारक ने उनके घर जाकर गर्दन काटने और जान से मारने की धमकी दी। जिससे प्रधानाचार्य की पत्नी और बच्चे भी भयभीत हो गए। भयभीत प्रधानाचार्य ने एसपी को लिखे पत्र में बताया कि उक्त परिचारक अभिलेखों में अनियमितता के चलते निलंम्बित है। अब कई लोगों के द्वारा जबरन उनसे बहाली कराने का दबाव बना रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है। क्षेत्र भर में प्रधानाचार्या को गला काटने की धमकी मिलने की चर्चा बनी हुई है।