लोगों की सेहत को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सेफ्टी विभाग ने किया यह विशेष कार्यक्रम
लोगों की सेहत को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सेफ्टी विभाग ने किया यह विशेष कार्यक्रम
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोगों की सेहत के मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में ( ईट फेस्टिवल) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान मुख्य रूप से गाजियाबाद के संपूर्ण व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जनरल वीके सिंह ने फीता काटकर की। जिसके बाद स्कूली बच्चों की तरफ से लोगों की सेहत के हिसाब से खानपान को लेकर उन्हें जागरूक करने के लिए रंगारंग कार्यक्रम व रंगोली उत्सव के माध्यम से समझाया गया।
इस मौके पर पहुंचे व्यापारी ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से ईट फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें ज्यादातर व्यापारी वर्ग के लोगों को ही बुलाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से सेहत को लेकर तमाम तरह की जानकारी दी गई है। खासतौर से खानपान को लेकर भी लोगों को समझाया गया है। इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से जंक फूड को अपने खानपान से दूर रखे जाने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी व्यापारियों से यह भी निवेदन किया गया है।कि सभी व्यापारी मिलावटी सामान खरीदने या बेचने से बचें। ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने वाले गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से जो यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वह बेहद सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम से लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक होंगे। खासतौर से व्यापारी वर्ग भी इसे लेकर बेहद सचेत रहेगा। हर इंसान को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासतौर से जंक फूड से बहुत दूर रहना चाहिए। क्योंकि जंक फूड इन लोगों की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। इस दौरान उन्होंने भी वहां मौजूद सभी व्यापारियों से आग्रह किया है। कि सभी व्यापारी मिलावटी सामान खरीदने व बेचने से बचें और लोगों को उनकी सेहत के प्रति खुद भी जागरूक करें।
इस दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने राहुल गांधी के द्वारा लंदन में भारत की तुलना पाकिस्तान से की जाने की बात पर उनकी प्रतिक्रिया ली तो जनरल वीके सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता बिल्कुल खराब हो चुकी है। उनके हर सवाल पर टिप्पणी करना बेकार है।