आबकारी विभाग सतर्क :दिल्ली या अन्य प्रदेश से शराब लाने वालों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई

तेजेश चौहान तेजस :-----
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम ने लगातार अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है।जिसके तहत देर रात्रि तक जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट,भोपुरा चेक पोस्ट,लोनी बॉर्डर,नंदग्राम,खोड़ा पर चेकिंग की गयी। इस दौरान अलग-अलग जगह से अवैध शराब और तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है देर रात्रि में भी कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से मारुति स्विफ्ट कार नंबर यूपी 14 EC 9094 गाड़ी को रोका गया। जिसके अंदर दिल्ली से लाई जा रही चार बोतल व्हिस्किन क्राफ्ट दो बोतल , ब्लेंडर प्राइड, और 10 कैन बियर बरामद की गई। इस शराब और बियर के साथ पुलकित पुत्र योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा नंद ग्राम थाना क्षेत्र में भी आसिफ पुत्र ननुवां को 30 पव्वे क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का,इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त गुलाब राय पुत्र शिवनारायण को भी 34 देसी पव्वा हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 60/ 63/72 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही वाहन भी जप्त कर लिया गया है।