तेजस न्यूज :- यूपी गेट पर किसानों का फिर से लगा जमावड़ा पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते वक्त यूपी गेट पर किसानों को रोका गया

तेजस न्यूज :- यूपी गेट पर किसानों का फिर से लगा जमावड़ा पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते वक्त यूपी गेट पर किसानों को रोका गया
तेजेश चौहान, तेजस

एक बार फिर किसान आंदोलन की तैयारी में है यह आंदोलन पिछले काफी समय से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में किया जा रहा है किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में है लेकिन उन्हें गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर रोक दिया गया है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है दिल्ली पुलिस की तरफ से भी बैरिकेडिंग कर दी गई है और लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है उधर गाजियाबाद पुलिस की तरफ से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। किसानों ने इस दौरान दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन पुलिस किसानों को रोकने में पूरी तरह से फिलहाल कामयाब रही है। लेकिन किसान भी अपनी नई रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से रूबरू हुए। राकेश टिकैत का मोदी का सरकार पर आरोप है। कि जो लोग सरकार में हैं उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती। हम दिल्ली जा रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है।आखिरकार क्यों ? आखिर क्या वजह है पहलवानों के साथ गलत हो रहा है। सरकार साफ करे कि जो लोग सरकार में हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं होगी और जो सरकार में नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। धरना प्रदर्शन एक ही जगह चलेगा। अभी हम गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं दो 3:00 बजे तक यही बैठेंगे हमारा आंदोलन सफल रहा।