निर्विरोध चुने गए चार ग्राम पंचायत सदस्य
निर्विरोध चुने गए चार ग्राम पंचायत सदस्य
- रिक्त पदों के लिए सोमवार को भरे गए थे फार्म
खेकड़ा
ब्लॉक क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों के चार रिक्त सदस्य पदों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरे गए। चारो वार्डाे में एक-एक ही नामांकन पत्र जमा होने के कारण चारों का निर्विरोध चुनाव होना तय हो गया।
खेकड़ा ब्लॉक की फिरोजपुर ग्राम पंचायत में वार्ड चार, हरचंदपुर ग्राम पंचायत में वार्ड सात, बसी ग्राम पंचायत में वार्ड पांच और सुन्हैड़ा ग्राम पंचायत में वार्ड 11 के सदस्य के पद रिक्त थे। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पर इनके लिए नामांकन पत्र जमा किए गए। फिरोजपुर ग्राम पंचायत से अनु देवी ने, हरचंदपुर ग्राम पंचायत से प्रवीण कुमार ने, बसी ग्राम पंचायत से मोमीना ने और सुन्हैड़ा ग्राम पंचायत से कविता ने नामांकन पत्र जमा किया। चुनाव अधिकारी नितिन त्यागी ने बताया कि एक-एक प्रत्याशी होने के कारण इन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। छह जुलाई को उनको प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।