गाजियाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से शांति पूर्वक जुमे की नमाज अदा हुई

गाजियाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से शांति पूर्वक जुमे की नमाज अदा हुई

तेजेश चौहान तेजस......

गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस कृत संकल्पित। जुमे की नमाज जिले में शांति पूर्वक अदा हुई।

आज जुम्मे की नवाज को लेकर एवं कानून तथा शांति व्यवस्था के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रुप से हर इलाके का निरीक्षण किया गया इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जन सामान्य से वार्तालाप करते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। जिसका परिणाम यह निकला कि गाजियाबाद में आज हर इलाके में शांति पूर्वक जुम की नमाज अदा की गई।

 गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. जिले में शांति और अमन बनाने के लिए 1 दिन पहले से ही हर इलाके का दौरा कर रहे हैं लोगों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जुम्मे की नवाज को लेकर एवं जनपद की कानून तथा शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से कैला भट्टा, शहीद नगर एवं जनपद में अन्य संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया।

अपने भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था या आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कार्यवाही करेगा तो उसके विरूद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा शक्ति के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी स्थानों पर स्थानीय जन सामान्य के साथ वार्तालाप करते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आव्हान भी किया। दोनों अधिकारियों के संयुक्त भ्रमण के दौरान अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।