शहर इमाम मोहम्मद जमीर बैग कासमी ने जुमे की नमाज को वीडियो संदेश के जरिए शांति और अमन के साथ अदा किए जाने की अपील की

शहर इमाम मोहम्मद जमीर बैग कासमी ने जुमे की नमाज को वीडियो संदेश के जरिए शांति और अमन के साथ अदा किए जाने की अपील की
तेजेश चौहान तेजस.......
आज जुमे की नमाज को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर 4000 जवानों की तैनाती की गई है। जिले को 6 जोन और 8 उपजोन के अलावा 7 सेक्टर में बांटा गया है।हर इलाके में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ताकि किसी तरह की शांति भंग ना हो पाए ।

उधर 1 दिन पहले से ही गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी. भी हर इलाके की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बाकायदा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।वहीं मुल्ला मौलवी और संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग कर आपसी समन्वय बनाए जाने की अपील की गई है।इसका असर यह देखने को मिला है। कि अब खुद शहर इमाम ने जिले के तमाम मुस्लिम धर्म के लोगों से अपील की है। कि जुमे की नमाज शांति और अमन के साथ जुमे की नमाज अदा की जाए।

गाजियाबाद के शहर इमाम मोहम्मद जमीर बेग कासमी ने जुमे की नमाज से पहले मुसलमानों से वीडियो संदेश जारी कर अपील की है।वीडियो संदेश में शहर इमाम ने कहा गाजियाबाद के सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि शांति और अमन के साथ जुमे की नमाज को अदा करें।

किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत वीडियो और पोस्ट से बच्चे और उसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दें। कानून अपने हाथ में ना लें और आपसी भाईचारे का मुकम्मल ख्याल रखें। गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए जुमे की नमाज अदा करें।