एनडीआरएफ में मेगा रक्तदान शिविर सम्पन्न

तेजस न्यूज संवादाता
एनडीआरएफ में मेगा रक्तदान शिविर
ग़ाज़ियाबाद की एनडीआरएफ बटालियन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के सहयोग से 14 फरवरी 2023, को मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया | इस शिविर को अखिल राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रक्तदान की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम कौशिक के नेतृत्व में गाज़ियाबाद एनडीआरएफ बटालियन के कैंप परिसर में लगाया गया |
रक्तदान शिविर का उद्घाटन एनडीआरएफ डीआईजी मनोज यादव , डीआईजी गंभीर सिंह चौहान, कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी, डॉ पूनम कौशिक AIIMS (HoD) डॉ अमित मुरारी और डॉ अजित मोहन, चीफ मेडिकल अधिकारी ने द्वीप प्रजलित कर किया |
गाज़ियाबाद की 8वीं बटालियन एनडीआरएफ आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 200 एनडीआरफ रेस्कुएर्स ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमें डीआईजी गंभीर सिंह चौहान , कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी के साथ साथ डॉ मुरारी और अजित मोहन सीएमओ ने भी रक्त दान कर जवानों की हौसलाफजाई के साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आवाहन किया | श्री मनोज कुमार यादव ने बताया कि एनडीआरएफ के बहादुर रेस्क्यएर समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविरों में स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए तैयार रहते है ताकि किसी की अमूल्य जिन्दगी को बचाया जा सके।
एक ओर जहां भूकंप से प्रभावित तुर्किये में एनडीआरएफ की टीमें लगातार कठिन परिस्थिरियों में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये हुए है साथ ही तुर्की और सीरिया में राहत सामग्री भेज रही है वहीँ एनडीआरएफ के जवान. रक्तदान कर मानवीयता की मिसाल पैदा कर रहे हैं|
एनडीआरएफ "आपदा सेवा सदैव सर्वत्र" के अपने नारे की सार्थकता को सिद्ध कर रही है | एनडीआरएफ में आये विभिन्न केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों द्वारा जो मानवीयता की मिसाल विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशनों में लोगों का जीवन बचा कर पैदा की है , उसके नतीजन युवाओं में जोश पैदा कर रही है और वालंटियर्स को एनडीआरएफ के साथ कंधे साथ कन्धा से मिलाकर काम करने के लिए प्रेरित कर रही है |