बच्चों ने सीखे आग से बचाव के उपाय

खेकड़ा कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में शनिवार को अग्निशमन दल ने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताए। प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीकों को सिखाया गया।

बच्चों ने सीखे आग से बचाव के उपाय

बच्चों ने सीखे आग से बचाव के उपाय
- अग्निशमन दल ने किया प्रदर्शन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में शनिवार को अग्निशमन दल ने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताए। प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीकों को सिखाया गया।
अग्निशमन दल के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आपदा से निबटने के अनेक उपाय बताए। रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर के आग पकड लेने पर बचाव की जानकारी दी। मौके पर उसका प्रदर्शन भी किया। आग लगने पर बिना घबराए प्रबंधन के तौर तरीके बताए, आग बुझाने के कई उपायों की जानकारी दी। इसके अलावा भूकम्प, बाढ आदि की स्थिति को निबटने के तरीके सिखाए। प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने टीम का आभार जताया। टीम में कुंदन कुमार, सूरजपाल, निरंजन प्रताप आदि शामिल रहे।