प्रशिक्षण में आशाओं ने सीखी नवजात की देशभाल
आशा कार्यकत्री प्रशिक्षण-
प्रशिक्षण में आशाओं ने सीखी नवजात की देशभाल
- 15 माह तक के बच्चों की देखभाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल प्रशिक्षण का समापन हो गया। आशा कार्यकत्रियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण ईकाई है। अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर निर्धारित तिथियों में जांच को लाए और प्रसव भी सीएचसी पर ही कराए। प्रशिक्षक डा. मीना ने बताया कि आशा प्रसव पश्चात देखभाल, माता का स्वास्थ्य, स्तनपान, बच्चे की आवश्यक देखभाल, परिवार नियोजन, बच्चों में बीमारी की देखभाल, बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान 15 माह तक करें। गृह भ्रमण की योजना, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, बच्चों को दिए जाने वाले सही पोषण, ऊपरी आहार, टीकाकरण, बच्चे की वृद्धि की निगरानी, मासिक रिपोर्टिंग तैयार करे। प्रशिक्षण में बीसीपीएम शशि चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी रहीसुददीन, सविता देवी ने सहयोग दिया।