मृत मिली गौ माता का किया अंतिम संस्कार
लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की टीम ने मृत मिली गौ माता का करवाया अंतिम संस्कार
लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की टीम ने मृत मिली गौ माता का करवाया अंतिम संस्कार
( योगेन्द्र गोस्वामी )
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन के पास एक गौ माता का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी सूचना गुरु जी मंगल पांडे द्वारा लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट को मिली। उन्हीं की एंबुलेंस से घायल गौ माता को अपने उपचार केंद्र लाया गया जहां रास्ते में ही गौ माता ने अपने प्राण त्याग दिए। लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अंशु पहलवान की अगुवाई में गौ माता का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन सहित कॉलोनी के अन्य लोग उपस्थित रहे।