कोणार्क में याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस-
कोणार्क में याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की कोणार्क विद्यापीठ में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद किया गया। स्कूल स्टाफ ने एक दूसरे को मिष्टान खिलाकर शुभकामनाएं दी। प्रबंधक देवेन्द्र धामा और प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने रोल मॉडल शिक्षक की भूमिका निभाई। कोऑर्डिनेटर शक्ति राजदान, रामचंद्र शर्मा, नलिनी शर्मा, सविता रानी, शालू जैन, मेघा धामा आदि ने विचार रखे।